करनाल : गन्ना प्रजनन संस्थान, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र करनाल में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के शुक्रवार को अंतिम दिन बिहार के किसानों को नई किस्मों के गन्ना बीज की किट दी गई। एक गन्ना कृषि मार्गदर्शक पुस्तिका का विमोचन किया गया। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.सुरेश कुमार मल्होत्रा ने कहा कि, ये गौरव की बात है बिहार में करनाल केंद्र में गन्ना किस्मों का क्षेत्रफल 70 प्रतिशत से अधिक है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न तरह की जलवायु के बावजूद बिहार राज्य का गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में अहम योगदान है। कम संसाधनों में किसान अधिक उत्पादन लेने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधान वैज्ञानिक डॉ.रविंद्र कुमार ने नई किस्मों की जानकारी देते हुए किसानों को सीओ-17018 व सीओ-16030 किस्म के बीज की किट किसानों को वितरित की, ताकि किसान अपने खेतों में इसका बीज तैयार कर सकें। मौके पर करनाल अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. एमएल छाबड़ा, पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. पूजा, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी प्रमोद कुमार मौजूद रहे।