हरियाणा चुनाव: प्रत्येक सहकारी चीनी मिल से जुड़े 11 एथनोल संयंत्र बनाएंगे- भाजपा

हरियाणा में चुनाव का प्रचार आखिरी दौर में है और सभी राजनैतिक पार्टिया जीत हासिल करने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। इस चुनाव में चीनी मिल और एथेनॉल उद्योग को प्रगति पर ले जाने का भी मुद्दा है।

आपको बता दे, हालही में भाजपा ने अपने जारी किये गए मैनिफेस्टो में किसान, चीनी मिल और एथेनॉल से जुड़े प्रगति वाले मुद्दों को भी शमिल किया था।

मैनिफेस्टो में पार्टी द्वारा संकल्प में कहा गया था की हम प्रत्येक सहकारी चीनी मिल से जुड़े 11 एथनोल संंयंंत्र बनाएंगे। शहज़ाादपुर चीनी मिल को पुनर्स्थापित करेंगे। पार्टी ने यह भी कहा था की हम सभी 24 फसलोंं कीी घोसित न्यूनतम समर्थथन मूल्य (MSP) पर खरीद जारी रखेंगे।

हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. पहले यहां 1 अक्टूबर को मतदान और 4 अक्टूबर को मतगणना होनी थी, लेकिन बाद में मतदान की तारीख 5 अक्टूबर जबकि काउंटिंग की डेट 8 अक्टूबर कर दी गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here