सोनीपत : गांव आहुलाना स्थित चीनी मिल परिसर में हुई बैठक में किसानों ने चीनी मिल का पेराई सत्र 15 नवंबर से पहले शुरू करने, गन्ने का रेट बढ़ाने और पेनाल्टी राशि का ब्याज सहित भुगतान करने की मांग की। किसानों ने चीनी मिल की प्रबंध निदेशक अंकिता वर्मा को ज्ञापन सौंपा। किसानों का नेतृत्व भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने किया। सत्यवान नरवाल ने कहा कि,पेराई सत्र के दौरान पहली पेमेंट के समय पांच रुपये प्रति क्विंटल पेनल्टी काटी जाती है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार,उन्होंने मांग की है कि किसानों की कटी हुई पेनाल्टी का भुगतान ब्याज सहित किया जाए। किसानों ने मिल का पेराई सत्र भी नवंबर माह में ही शुरू करने की मांग की। किसानों का कहना है कि क्षेत्र की अधिकांश सड़कों की हालत भी खराब है। सड़कों पर गड्ढ़े बने हुए हैं।गड्ढ़ों के कारण गन्ने से भरी ट्राली पलटने का डर बना रहता है। बैठक में अशोक लठवाल, कृष्ण मलिक, भगत सिंह, बिजेंद्र, धर्म सिंह, प्रदीप, रोहताश सहित अन्य मौजूद रहे।
चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।