शाहाबाद मारकंडा: हरियाणा में बारिश आफत बनकर आई है, क्योंकि बाढ़ से कई लोग बेघर हो गये है, तो दूसरी ओर खेती भी बाढ़ के पानी के हवाले हो गई है। चीनी मिलों समेत कई छोटे- बड़े उद्योग भी इस बाढ़ के चपेट में आ गये है।शाहाबाद में मारकंडा नदी की बाढ़ का पानी चीनी मिल पर कहर बनकर टूटा है। मिल में पानी भर जाने से करोड़ों रुपए की चीनी खराब हो गई। वहीं कालोनी में रह रहे कर्मचारियों के घरों का सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया।
दैनिक ट्रिब्यून ऑनलाइन में प्रकाशित खबर के अनुसार, चीनी मिल मशीनरी, गोदामों में रखी मशीनरी व कार्यालयों में रखा फर्नीचर तथा कम्प्यूटर पूरी तरह से खराब हो गया है। पांच दिन पहले शुगर मिल कालोनी में बाढ़ का पानी घुस गया और बढ़ते-बढ़ते इसका लेवल 4 फुट से ज्यादा हो गया और किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला और सभी अपनी जान बचाकर आनन फानन में पलायन कर गए।चीनी मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने कहा कि, आपदा की घड़ी में सभी बेबस हैं, लेकिन उन्होंने तुरंत प्रभाव से चीनी मिल में बने किसान रेस्ट हाउस में राहत कैंप शुरू किया हुआ है।