नारनौल: ऑनलाइन चीनी खरीदने के नाम पर 75 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में मुख्य आरोपी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, आरोपियों को 67 डेबिट कार्ड, 9 सिम कार्ड, 5 चेकबुक, 2 पासबुक, 10 मोबाइल फोन व 100 विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता के द्वारा जस्ट डायल पर चीनी खरीदने के लिए रिक्वेस्ट डाली हुई थी। जिस पर आरोपियों ने शिकायतकर्ता से संपर्क कर चीनी भेजने के नाम पर 75 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित व हिमांशु निवासी अमृतपुर जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश, मंगल सिंह निवासी दुबरी थाना समसाबाद जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश, शिवा निवासी नगला हुशा थाना अमृतपुर जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश, अनूप निवासी नसीबपुर थाना ओछा जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।मुख्य आरोपी सुमित को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शिकायतकर्ता ने साइबर थाना में दी शिकायत में बताया कि, वह पशुपालन विभाग हरियाणा में नौकरी करता है और उसकी पत्नी गांव में ही भगवती इंटरप्राइजेज के नाम से पशु आहार बनाने का कार्य करती है। उसकी पत्नी ने जस्ट डायल पर चीनी खरीदने बारे रिक्वेस्ट डाली थी। इसके बाद एक मोबाइल फोन से कॉल आई, फोन पर बातचीत करने वाले व्यक्ति ने अपना ट्रेडिंग का काम बताया था। जिसने वाट्सएप पर चीनी के सैंपल भी भेजे। इससे 10 टन चीनी 2 लाख रुपये में खरीदने की डील हो गई थी। पहले कुछ प्रतिशत धनराशि मांगी, जिस पर शिकायतकर्ता ने 75,000 रुपये भेज दिए। उसके बाद ठगों ने 50,000 रुपये की और मांग की। शिकायतकर्ता को ऑनलाइन ठगी होने का पता चलने पर शिकायत दर्ज करवाई। साइबर थाना टीम ने संलिप्त आरोपियों के बारे में पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।