करनाल : भुगतान के साथ साथ करनाल चीनी मिल रिकवरी मामले में भी प्रदेश की अन्य मिलों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आपको बता दे की, सहकारी चीनी मिल करनाल ने 15 लाख 58 हजार 400 क्विंटल गन्ना पेराई कर 1 लाख 34 हजार 910 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। मिल 10.38 प्रतिशत रिकवरी के साथ रिकवरी जोन में हरियाणा के अन्य मिलों की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मिल प्रबंधन द्वारा किसानों को मात्र 5 दिन के अंदर पेमेंट जारी की जा रही है।
दैनिक ट्रिब्यून ऑनलाइन में प्रकाशित खबर के अनुसार, सहकारी चीनी मिल करनाल के प्रबंध निदेशक हितेन्द्र कुमार ने कहा कि, करनाल सहकारी चीनी मिल द्वारा किसानों के गन्ने की अदायगी का अन्य मिलों की अपेक्षा एक अलग कार्यक्रम बनाया है, जिससे किसानों को गन्ने की अदायगी अब मात्र 5 दिनों मे कर दी जाती है। किसानों को करनाल सहकारी चीनी मिल से गन्ने की अदायगी के मामले मे किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है।