हरियाणा के सहकारिता मंत्री ने रिफाईंड शुगर ब्रांड “EKSHU” को किया लांच

चंडीगढ़: हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने EKSHU ब्रांड के तहत चीनी का छोटा पैकेट लांच किया है। मंत्री बनवारी लाल ने कहा की रोहतक सहकारी चीनी मिल में इस रिफाईंड चीनी का निर्माण किया जा रहा है।

बाजार में चीनी छोटे पाउच, एक किलोग्राम और पाँच किलोग्राम की पैकिंग में उपलब्ध होगी।

मंत्री बनवारी लाल ने बताया की, अगर यह कदम कामयाब होता है, तो गोहाना की सहकारी चीनी मिल में भी रिफाईंड चीनी का उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा की, आम चीनी की तुलना में रिफाईंड चीनी की ज्यादा दरों में बिक्री होती है, इसलिए उपभोक्‍ताओं की सुविधा के लिए विभिन्‍न प्रकार के पैकेट में चीनी उपलब्ध की गई है।

रिफाइंड चीनी रेस्टोरेंट, होटल, वीटा बूथ, हैफेड बूथ या आऊटलेट के अलावा चीनी मिलों के साथ-साथ बाजार में भी उपलब्ध रहेगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here