हरियाणा: विधायक की चीनी मिल में एथेनॉल, सोलर प्लांट लगाने की मांग

करनाल, हरियाणा: विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि, मिल की आय बढ़ाने के लिए बिजली प्लांट के साथ-साथ एथेनॉल प्लांट और सोलर प्लांट भी लगना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर चीनी मिल की आय में बढ़ोतरी होती है तो इसका फायदा गन्ना किसानों को भी होगा। किसानों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि, मिल में शेड भी बनना चाहिए। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, वे करनाल सहकारी चीनी मिल को राष्ट्रीय स्तर पर दक्षता की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए चयन होने पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

विधायक ने किसानों व चीनी मिल प्रशासन का आह्वान किया कि, मिल के मुनाफे के लिए आगामी 10 वर्षों की योजना तैयार करें जिससे मिल की वित्तीय स्थिति में सुधार हो और किसानों को भी लाभ मिले। उन्होंने सुझाव दिया कि, मुनाफे से मिल की बुनियादी जरूरतों को मजबूत किया जाए। किसानों और चीनी मिल कर्मियों के कल्याण की योजना बनाई जानी चाहिए। मिल की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए सहकारिता के आधार पर मिल को विकसित किया जाना चाहिए।किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान व डायरेक्टर सुरेंद्र शर्मा बड़ौता और ओमपाल मढान ने मिल की तरक्की के साथ-साथ किसानों के हित की बात सांझा की। इस मौके पर डायरेक्टर प्रकाश नरवाल, संजय कांबोज, गुरमेल सिंह, पवन कल्याण, जोगिंद्र सिंह, रोशनी व सुदेश तथा मिल के चीफ इंजीनियर भजन लाल, केन मैनेजर रोहताश लाठर, डिप्टी सीएओ अनिल वर्मा सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

साखर उद्योगाच्या, इथेनॉल इंडस्ट्रीच्या बातम्यांबद्दल अधिक वाचण्यासाठी, Chinimandi.com वाचत रहा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here