कुरुक्षेत्र, हरियाणा: शाहाबाद चीनी मिल के चेयरमैन एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा की, शाहबाद मिल ने चीनी उत्पादन एथेनॉल और रिकवरी में नया मुकाम हासिल किया है। आने वाले पेराई सत्र में शाहाबाद मिल निश्चित ही नए कीर्तिमान स्थापित करेगी, लेकिन इसके लिए सभी को मिलकर मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करना होगा।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, दि शाहबाद सहकारी चीनी मिल के निदेशक मंडल की एक बैठक को सारवान संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त सुशील सारवान ने मिल की प्रगति से संबंधित फीडबैक रिपोर्ट ली है। हाउस की बैठक में नवंबर माह में शुरू होने वाले पेराई सत्र से पहले मिल की रिपेयर और मरम्मत को लेकर रखे गए 34 एजेंडा आइटम और एक अतिरिक्त एजेंडा आइटम पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि, पेराई सत्र शुरू होने से पहले मिल की मशीनरी की मरम्मत करनी है। मिल के प्रबंधक निदेशक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि, सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रहीहै। मिल को अन्य रिकवरी क्षेत्र में तकनीकी दक्षता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 29 पुरस्कार मिल चुके हैं और मिल द्वारा चार बार राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हो चुके है।