सोनीपत : बारिश की वजह से गांव आहुलाना स्थित चीनी मिल में रविवार से ही पेराई बंद थी। बारिश के कारन शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश की वजह से गन्ने की पेराई बंद रही। मिल प्रबंधन के अनुसार, बारिश की वजह से पेराई को बंद करना पड़ा था। अब मंगलवार से पेराई फिर से शुरू हो गई। पेराई बंद रहने से मिल को आर्थिक नुकसान हुआ।
चीनी मिल में अब तक 5,04,500 क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है। चीनी मिल में रोजाना 25 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई करने की क्षमता है। चीनी मिल में करीब 15 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य रखा गया है। गन्ना प्रबंधक मंजीत दहिया ने कहा, बारिश की वजह से चीनी मिल में पेराई को बंद करना पड़ गया था। अब मंगलवार को फिर से पेराई शुरू कर दी जाएगी।