हरियाणा: शाहाबाद मिल द्वारा ज्यादा चीनी रिकवरी पर फोकस; किसानों को करेगी 10 दिन में भुगतान

शाहाबाद, हरियाणा: शाहाबाद सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र आज (21 नवंबर) से शुरू होगा। इस अवसर पर शुगर फेड के चेयरमैन, विधायक रामकरण काला, शुगर मिल के चेयरमैन एवं डीसी शांतनु शर्मा मौजूद रहेंगे। मिल के प्रबंध निदेशक राजीव प्रसाद ने कहा कि, मिल किसानों को सरकार द्वारा बढ़ा गन्ना मूल्य के हिसाब से भुगतान करेगी। इतना ही नही किसानों को गन्ने का भुगतान 7 से 10 दिन के भीतर किया जाएगा। मिल के इस बदलाव से किसानों में भी ख़ुशी का माहोल है।किसान अब पेराई कार्यों में व्यस्त हो गये है।

दैनिक ट्रिब्यून में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल पहली बार एडवांस टोकन सिस्टम लागू कर रही है, जिससे किसानों का समय बचेगा। मिल के एमडी राजीव प्रसाद के अनुसार, एक आधुनिक प्रणाली है और इसकी मांग एरिया के किसानों द्वारा लिखित रूप में की गई है। इस प्रणाली में किसान अपने घर पर ही यार्ड में गन्ने की ट्रालियों की संख्या को देखकर टोकन लगा सकता है। इससे मिल में जाम की स्थिति नहीं बनेगी। जिससे मिल की चीनी की रिकवरी बढ़ेगी तथा ताजा गन्ना मिलेगा। एमडी प्रसाद ने कहा कि, हम प्रदेश में सबसे ज्यादा यानी 11 प्रतिशत रिकॉर्ड चीनी रिकवरी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here