हरियाणा: शाहाबाद सहकारी चीनी मिल का परचम; पेराई, चीनी उत्पादन में सबसे आगे

कुरुक्षेत्र : शाहाबाद सहकारी चीनी मिल ने अपना परचम लहराया है।मिल ने गन्ना पेराई, शुगर रिकवरी, चीनी उत्पादन, बिजली निर्यात व गन्ना भुगतान में प्रदेश में सबसे आगे है। आपको बता दे की, चीनी मिल अब तक 29 राष्ट्रीय अवार्ड व पांच राज्य स्तरीय अवार्ड जीत चुकी है। किसानों का हित सर्वोपरि रखकर मिल प्रबंधन काम करते रही है। सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा शाहाबाद सहकारी चीनी मिल का दौरा किया गया। मिल के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र चौधरी, एचसीएस व डिस्टलरी मैनेजर डॉ.आर.के. सरोहा द्वारा उनका स्वागत किया गया।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, मिल द्वारा दिए गए योगदान को देखकर कैप्टन शक्ति सिंह ने मिल प्रबंधन को बधाई दी। कैप्टन सिंह द्वारा किसानों को किए गए समयबद्ध गन्ना भुगतान के लिए मिल के मुख्य लेखा अधिकारी राजीव कुमार धीमान के साथ-साथ मिल द्वारा अब तक की गई लगभग 60 लाख क्विंटल गन्ना पेराई तथा चीनी की 10.30 प्रतिशत रिकवरी के लिए मुख्य अभियंता सतबीर सिंह सैनी की सराहना की। मिल द्वारा अब तक 3.40 करोड़ बिजली यूनिट व 5.72 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है तथा उच्च स्तर की चीनी उत्पादन के चलते चीनी बिक्री के सर्वोत्तम रेट प्राप्त हो रहे हैं। कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा एथेनॉल प्लांट चलाने के बारे में मिल के डिस्टलरी मैनेजर को निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here