कुरुक्षेत्र : शाहाबाद सहकारी शुगर मिल और इसके एथेनॉल प्लांट को राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) से मिली क्लीन चिट मिल गई है।आपको बता दे की, यारी गांव के सरपंच गुरदीप सिंह की शिकायत पर एनजीटी की ओर से गठित ज्वाइंट कमेटी द्वारा की गई जांच के बाद अदालत ने शिकायत का निपटारा करते हुए 25 जनवरी को इस संबंध में आदेश जारी किया है।‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सरपंच गुरदीप सिंह ने शुगर मिल प्रशासन के खिलाफ जिला उपायुक्त और एनजीटी सहित अन्य जगहों पर शिकायत दी थी।इस शिकायत के बाद एनजीटी ने जिला उपायुक्त की अगुवाई में केंद्रीय व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ज्वाइंट कमेटी बनाई थी।
शुगर मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने कहा कि, वर्ष 1984 से स्थापित इस मिल में सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। मिल में काम कर रहे कर्मचारियों से लेकर आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार से विपरीत असर न पड़े, यह विशेष तौर पर ख्याल रखा जाता है। एनजीटी की ओर से दिए गए आदेश में भी स्पष्ट है कि सभी नियमों का पालन हो रहा है। यही कारण है कि शुगर मिल अब तक राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर करीब 30 पुरस्कार जीत चुका है। इस बार भी हाल ही में 25 नवंबर को प्रदेश की सहकारी मिलों में सर्वाधिक गन्ना पेराई व शुगर रिकवरी में प्रदेश का सर्वोच्च अवार्ड मिला है।