सोनीपत, हरियाणा: दी सोनीपत सहकारी चीनी मिल ने 11.60 प्रतिशत रिकवरी दर के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है, और प्रदेश की सहकारी मिलों के मुकाबले आगे है। आपको बता दे की, कई सालों बाद पहली बार एक दिन में चीनी उत्पादन में रिकवरी दर 11.60 प्रतिशत पहुंची है। रिकवरी दर में दूसरे स्थान पर शाहाबाद चीनी मिल व तीसरे स्थान पर जींद चीनी मिल है।
सोनीपत मिल में नवंबर माह में शुरू हुए पेराई सत्र में अब तक महज 65 घंटे का ही ब्रेक डाउन हुआ है। मिल में अब तक करीब 23.03 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हुई है। मिल का अब तक (टू डेट) रिकवरी दर 10.16 प्रतिशत थी। चालू पेराई सत्र के दौरान 2 लाख 30 हजार 800 क्विंटल चीनी का उत्पादन 22 लाख 94 हजार क्विंटल गन्ने को पेराई करके किया गया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, दी सोनीपत सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कहा की, मिल की ऑन डेट रिकवरी दर 11.60 प्रतिशत व टू डेट रिकवरी दर 10.16 प्रतिशत पहुंच गई है। रिकवरी रेट को और बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे है ।किसानों का भुगतान समय पर करने को लेकर मिल प्रबंधन प्रयासरत है।