चंडीगढ़: हरियाणा की सहकारी और निजी चीनी मिलों ने सीजन 2019-20 के दौरान चीनी की रिकवरी में बढ़ोतरी दर्ज की है।
राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने शुक्रवार को कहा की, राज्य में 15 अप्रैल तक कुल 611.44 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है, जबकि इस दौरान चीनी रिकवरी औसतन 10.45 प्रतिशत रही। यहीं रिकवरी सीजन 2018-19 के दौरान 624.98 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई पर 10.19 प्रतिशत रही थी।
उन्होंने कहा कि सहकारी चीनी मिलों ने सीजन 2019-20 में 9.95 प्रतिशत चीनी की औसत रिकवरी के साथ 353.48 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जबकि निजी चीनी मिलों ने 257.96 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई पर 11.13 प्रतिशत चीनी की औसत रिकवरी हासिल की है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.