हरियाणा: शाहाबाद सहकारी चीनी मिल द्वारा 100 प्रतिशत क्षमता से गन्ना पेराई शुरू

कुरुक्षेत्र : शाहाबाद सहकारी चीनी मिल के प्रबन्ध निदेशक एचसीएस वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि, शाहाबाद सहकारी चीनी मिल वर्तमान में मिल शत प्रतिशत क्षमता पर गन्ना पेराई कर रही है। उन्होंने कहा कि, 16 दिसंबर को मिल द्वारा 52500 क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है, जो इस मिल की स्थापना से अब तक के इतिहास में सबसे अधिक गन्ना पेराई है। शाहाबाद सहकारी चीनी मिल द्वारा अब तक 14.53 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करके 1,27,000 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है। मिल द्वारा इस सीजन में अब तक 77.00 लाख यूनिट बिजली का निर्यात हरियाणा विद्युत निगम को किया जा चुका है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने बताया कि एक्स-ग्रेसिया स्कीम के तहत नौकरी के पात्र आश्रित को मिल में रोजगार दिया गया तथा मिल प्रबंधकारिणी द्वारा कड़े प्रयत्नों तथा दिये गये आश्वासन के बाद मिल में मुख्य द्वार पर लगभग पिछले 3 वर्षों से चल रहे धरना, प्रदर्शन को मिल के मृतक कर्मचारियों के आश्रितों ने धरना वापस ले लिया है। इस मौके पर मिल के डिस्टलरी मैनेजर डॉ. रमेश व मुख्य अभियन्ता सतबीर सिंह सैनी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here