पानीपत : हरियाणा में अगर किसी किसान का गन्ना पेराई के बिना खेतों में खड़ा है, तो उनको अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि पानीपत के डाहर गांव स्थित चीनी मिल प्रदेश के सभी गन्ना किसानों को पेराई का मौका दे रही है। मिल ने अपील की है की, कोई भी किसान अपना गन्ना पेराई के लिए पानीपत मिल में ला सकता है। आपको बता दे की, मिल अब तक सोनीपत, गोहाना और रोहतक जिले में उत्पादित लाखों क्विंटल गन्ने की पेराई की है। पानीपत के किसानों की गन्ना पेराई खत्म हुई है, और अब दूसरे जिलों के किसान गन्ना लेकर आ रहे है। मिल प्रबंधन ने नो केन होने तक मिल को शुरू रखने का फैसला किया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल की पेराई क्षमता 50 हजार क्विंटल प्रतिदिन की है। मिल एक माह में 15 लाख क्विंटल गन्ना पेराई कर सकती है। मिल के एमडी नवदीप सिंह ने कहा कि, शुगर मिल जिले के करीब 62 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई तो पांच अप्रैल तक ही पूरी कर चुकी है।