करनाल :नेशनल कोआपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज फेडरेशन(एनएफसीएसएफ)द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए कुल 21 पुरस्कारों की घोषणा की है। इसमें देश की 260 चीनी मिलों में करनाल की सहकारी चीनी मिल को तकनीकी दक्षता की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिला है। मिल ने किसानों को सबसे कम समय में गन्ने का भुगतान किया है।एनएफसीएसएफ के अध्यक्ष हर्षवर्धन पाटील ने पुरस्कारों का ऐलान किया।
उपायुक्त एवं सहकारी चीनी मिल करनाल के अध्यक्ष उत्तम सिंह ने बताया कि,करनाल सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड को तकनीकी दक्षता की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिलना गौरव की बात है।द किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड (उत्तर प्रदेश) दूसरे स्थान पर रही। इसके साथ ही उत्कृष्ट वित्तीय प्रबंधन की श्रेणी में जिला विल्लुपुरम(तमिलनाडु) की कल्लाकुरिची, सहकारी चीनी मिल को प्रथम तथा जिला अमरोहा(उत्तर प्रदेश)की द किसान सहकारी चीनी मिल को दूसरा पुरस्कार मिला है। रिकार्ड गन्ना पेराई श्रेणी में जिला बागपत(यूपी)की रमाला सहकारी चीनी मिल रमाला बड़ौत को पुरस्कृत किया गया है। रिकॉर्ड गन्ना रिकवरी श्रेणी में नवलनगर, बुरहानपुर(मध्य प्रदेश)की नवल सिंह सहकारी चीनी फैक्ट्री लिमिटेड को भी पुरस्कार दिया गया।