लखनऊ: कोरोना वायरस ने देश में चीनी मिलों के पेराई पर असर तो जरूर डाला है, लेकिन इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के चीनी उत्पादन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। हालही में जारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा चीनी उत्पादन हुआ है।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल, 2020 तक चीनी मिलों ने 108.25 लाख टन चीनी उत्पादन किया जबकि पिछले साल इसी समय में 105.55 लाख टन चीनी उत्पादन किया गया था। राज्य में 119 चीनी मिलों में से, 21 चीनी मिलों ने पेराई कार्य बंद कर दिया है।
चीनी मिलों में पेराई की रफ़्तार जो कोरोना वायरस के कारण धीमी हो गयी थी, अब शायद पटरी पर लौट सकती है। क्यूंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान चीनी मिलों सहित 11 प्रकार के इंडस्ट्रीज को सशर्त परिचालन शुरु करने की अनुमति दी है।
अगर बात देश की करे तो, इस सीजन में चीनी उत्पादन 15 अप्रैल, 2020 तक 247.80 लाख टन है। जब की पिछले सीजन में इसी समय में 311.75 लाख टन चीनी उत्पादन हुआ था।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.