बागेश्वर: दिवाली और आगामी छठ पूजा को देखते हुए बाजारों में गन्नों की खूब बिक्री हो रही है। किसान अपने खेतों से ताजा गन्ने को काटकर बाजार में रोकड़ा कर रहे हैं और अपने जीवन ज्ञापन को चला रहे हैं। गौरतलब है कि इन किसानों के चीनी मिलों में करोड़ों रुपए के बकाया है लेकिन मिले नकदी संकट के कारण उनका भुगातन नहीं कर रहीं। इससे गन्ना किसानों के बुरे दिन आए हैं।
दिवाली में पहाड़ों बसे लोग महालक्ष्मी की पूजा गन्ने से करते हैं। साथ में वे गन्ने की भी पूजा करते हैं। महालक्ष्मी की मूर्ति बनाने के लिए बागेश्वर में गन्ने की खूब बिक्री हुई। लोगों ने एक गन्ने के लिए 40 रुपए तक चुकाया।
मान्यता के मुताबिक पहाड़ों में लोग मंदिर में गन्ने को रखकर पूजा करते हैं और गन्ने के पीसेस से मां लक्ष्मी की मूर्ति बनाते हैं और उनका श्रृंगार करते हैं। गन्ने की मांग के कारण इस बार भी हल्द्वानी, रामनगर आदि स्थानों पर गन्ने की खूब बिक्री हुई।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.