HSBC बैंक में से जा सकती है 10,000 लोगों की नौकरियां

नई दिल्ली: एचएसबीसी बैंक (HSBC) के 10,000 कर्मचारियों की नौकरी संकट में है। एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी ( HSBC Holdings Plc ) में कॉस्ट-कटिंग चल रही है। बैंक अपने बैंकिंग लागत को कम करने की तैयारी में है। इससे 10000 लोगों को नौकरी से हटाने की चर्चा जोरों पर है। गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर बैंक के कुल 2.38 लाख कर्मचारी हैं। प्राप्त खबरों के मुताबिक बैंक पहले 4,700 नौकरियों में कटौती करेगा। अंतरिम सीईओ नोइल क्विन ने कहा कि उनका लक्ष्य पूरे बैंकिंग ग्रुप की लागत को कम करना है।

सबसे पहले अधिक वेतन वाले कर्मचारियों की नौकरी पर नजर रहेगी। गौरतलब है कि इससे पहले HSBC ने अपने भारतीय कार्यालयों से 150 कर्मचारियों को नौकरी से हटाया था। बैंक ने कहा था कि, उसने वैश्विक स्तर पर अपने परिचालन को नए सिरे से व्यवस्थित करने की प्रक्रिया के तहत यह कदम उठाया है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here