उत्तर प्रदेश में गरीबों को फिर मिलेगी सस्ती चीनी…

इलाहाबाद : चीनी मंडी

महंगाई से तंग गरीब परिवारों को उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने कुछ राहत देने का प्रयास किया है, जिसके तहत अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को सस्ती चीनी दी जाएगी। सरकार के इस फैसले का लाभ इलाहाबाद जिले के 74,826 परिवारों को होगा। कार्डधारकों को गेहूं, चावल, मिट्टी के तेल के साथ ही सस्ते दाम पर चीनी भी मुहैया कराई जाएगी। सरकार कितने दाम में गरीबों को चीनी बेचेगी, इसको लेकर अभी निर्णय नहीं हो सका है। सरकार की सस्ती चीनी देने के फैसले का आम लोगों द्वारा स्वागत किया गया है। इलाहाबाद के साथ साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस फैसले से गरीबों को लाभ होगा।

योगी सरकार सत्ता में आने के बाद चीनी वितरण पर रोक लगा दी गई थी। पाबंदी के पहले अंत्योदय कार्डधारकों को दो-दो किग्रा चीनी मिलती थी। चीनी बिक्री पर रोक लगने के बाद अंत्योदय राशन कार्ड धारक लगातार इसकी मांग करते चले आ रहे थे, कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से चीनी का वितरण किया जाय। जिन परिवारों को अंत्योदय योजना के तहत प्रतिमाह 35 किग्रा राशन मिलता है, उन्हें अब प्रति कार्ड दो किग्रा चीनी भी मुहैया कराई जाएगी। योगी सरकार का यह फैसला विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला माना जा रहा है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here