शाहाबाद, हरयाणा: चीनी मिल में आने वाले किसानों के लिए अब भोजन सस्ते दर में उपलब्ध होगा, जिससे ना ही सिर्फ किसान भर पेट खाना खा सकेगा बल्कि पैसे की चिंता भी नहीं होगी।
शाहाबाद चीनी मिल में अटल किसान मजदूर कैंटीन को शुरू किया गया है। मिल के एमडी वीरेंद्र चौधरी ने सोमवार को रिबन काटकर कैंटीन प्रारंभ किया। इस कैंटीन में किसानों एवं न्यूनतम आय वर्ग के लिए केवल 10 रूपये प्रति थाली की दर से खाना उपलब्ध कराया जाएगा। जिस पर 15 रुपये प्रति थाली सब्सिडी मिल द्वारा दी जाएगी।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि, अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना प्रदेश सरकार की किसानों व मजदूरों के कल्याण के लिए शुरू की गई एक सरकारी परियोजना है। उन्होंने कहा की, शाहाबाद मिल में 60 केएलपीडी इथनॉल प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर है तथा इसमें शीघ्र ही उत्पादन शुरू हो जाएगा।