सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ

रोहतक: सहकारी चीनी मिल के 34वें पेराई सत्र का प्रारंभ गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर सांसद रामचंद्र जांगडा, एमडी दलबीर फौगाट व अन्य किसानों ने चैन में गन्ना डाला। सांसद जांगडा ने कहा कि, किसान जादा से जादा गन्ना पेराई के लिए भेजे।उन्होंने कहा कि, मिल प्रबंधन की ओर से पिछले साल भी ज्यादा से जादा गन्ना पेराई कर किसानों को राहत देने की कोशिश की गई थी। ओस साल भी मिल क्षेत्र में मौजूद सभी गन्ने की पेराई की जाएगी। मिल एमडी दलबीर फोगाट ने बताया कि, मिल में सबसे पहले गन्ना लाने वाले किसान विरेन्द्र बांस, रणबीर बांस, पुनित बलंभा, सत्यनारायण सिंघवा, संजय चरखी, सतीश खरक को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया।सहकारी चीनी मिल प्रबंधन की ओर से किसानों की सुविधा के लिए पहली बार ऑनलाइन टोकन प्रणाली शुरू की गई है।इससे किसानों को काफी लाभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here