पुणे: महाराष्ट्र में चीनी मिलें गन्ना पेराई के लिए तैयार है। जुन्नर तालुका स्थित श्री विघ्नहर चीनी मिल के 35 वे पेराई सीजन का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मिल के अध्यक्ष सत्यशील शेरकर, उपाध्यक्ष अशोक घोलप और निदेशक मंडल की उपस्थिति में औपचारिक रूप से पूजा की गई।
सत्यशील शेरकर ने कहा की, विघ्नहर चीनी मिल गन्ना किसानों का अच्छा दाम देने का लगातार प्रयास करती है, और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। इस साल कोरोना वायरस के कारण इच्छा होते हुए भी, कई लोगों को आमंत्रित नही किया गया। ऑफ़ सीजन में कोरोना की वजह से कई कई कठिनाईयों को पार करते हुए, मिल पेराई के लिए पूरी तरह से तैयार है। गन्ना कटाई श्रमिकों के हड़ताल के कारण श्रमिकों को लाने में मुश्किलें आ रही है। उन्होनें ग्रामीणों से गन्ना कटाई में सहयोग करने की अपील की। इस कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी निदेशक राजेन्द्र जंगले ने किया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.