उन्नत किस्म से गन्ना किसानों की आय बढ़ेगी

पीलीभीत : गन्ना विभाग और चीनी मिलों द्वारा किसानों को उन्नत किस्म के गन्ना बुआई की आपिल की जा रही है।जिले में गन्ने की अभिजनक पौधशाला तैयार करने के लिए 27 सौ क्विंटल बीज आवंटन हो गया है। करीब 150 हेक्टेयर में अभिजनक पौधशाला तैयार होगी। बसंत कालीन गन्ना बोआई के अंतर्गत जल्द पकने वाली गन्ना किस्म कोशा 13235, को. लख. 14201 एवं कोशा.17231 का आवंटन उप्र गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर, चीनी मिल प्रक्षेत्र पीलीभीत एवं पुवायां से किया गया है। इससे प्रगतिशील गन्ना किसानो के प्रक्षेत्र पर आधार पौधशाला स्थापित की गई है।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी नवीनतम विकसित गन्ना किस्म कोशा.17231, कोशा.13235 एवं को. लख.14201 की पौध तैयार की जा रही है। इससे गन्ना बीज उपलब्ध होगा। गन्ना किस्म कोशा.17231 रेड रॉट व पोक्का बोईंग के प्रति सहनशील है। इसकी लम्बाई 14 से 17 फीट आसानी सेली जा सकती है। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तीनो गन्ना किस्मो की पौध तैयार की जा रही है। जिला गन्ना अधिकारी खुशी राम भार्गव नेबताया कि गन्ना विकास परिषद पूरनपुर पीलीभीत द्वारा गठित राधेराधेमहिला स्वयं सहायता समूह कपूरपुर पूरनपुर का निरिक्षण किया गया और आवश्यक जानकारियां दीं गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here