मुंबई, चार सितंबर (PTI) शुरुआत में मंगलवार को शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा गया लेकिन कुछ ही देर में बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया।
ब्रोकरों के अनुसार इसकी प्रमुख वजह कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में उछाल आना और विदेशी पूंजी की निकासी होना है। इसके अलावा रुपये की कमजोरी ने भी बाजार में धारणा को प्रभावित किया।
उल्लेखनीय है कि कच्चे तेल के दाम वैश्विक बाजार में 78 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं। वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले 71.37 के सर्वकालिक निचले स्तर तक पहुंच गया है।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 122.72 अंक यानी 0.32% गिरकर 38,189.80 अंक पर स्थिर हुआ। हालांकि शुरुआत में यह 38,518.56 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 584.11 अंक गिरा है।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.30 अंक यानी 0.43% घटकर 11,532.05 अंक पर स्थिर हुआ।
हालांकि आरंभिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 21.13 करोड़ रुपये की निकासी की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 542.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।