“मार्च के लिए चीनी बिक्री कोटा में वृद्धि के विभिन्न कारण है”

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

नयी दिल्ली, 06 मार्च (PTI) सरकार ने मंगलवार को कहा कि चीनी मिलें चालू माह के दौरान खुले बाजार में 24.5 लाख टन चीनी की बिक्री कर सकती हैं।

केंद्र सरकार ने देश की 524 मिलों में से प्रत्येक को बिक्री के लिए चीनी कोटा आवंटित किया है।

खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मार्च में वृद्धि (कोटा की वृद्धि) के विभिन्न कारण हैं। साल के इन दिनों में अधिक बिक्री होती ही है।’’

इसमें कहा गया है कि चीनी मिलों को 31 रुपये प्रति किलो के न्यूनतम बिक्री मूल्य पर चीनी बेचने की अनुमति है। हाल ही में मिलों को अधिकतम लाभ दिलाने और किसानों के गन्ना मूल्य बकाया को दिलाने में मदद करने के लिए न्यूनतम बिक्री मूल्य को 29 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ा दिया गया था।

हाल ही में, चीनी मिलों को थोक उपभोक्ताओं को चीनी बिक्री की अग्रिम बुकिंग के लिए जाने की सलाह दी गई थी।

सरकार जून 2018 से मिलों के लिए चीनी कोटा तय कर रही है। देश में चीनी के अधिशेष उत्पादन का प्रबंधन करने और किसानों के गन्ना मूल्य बकाया को चुकाने के उद्देश्य से चीनी की कीमतों को रखने के लिए सरकार चीनी मूल्य (नियंत्रण) आदेश 2018 को लागू कर रही है।

चालू विपणन वर्ष 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) में किसानों का गन्ना बकाया 20,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

विपणन वर्ष 2018-19 में चीनी उत्पादन 307 लाख टन होना आंका गया है, जो पिछले वर्ष में रिकॉर्ड 325 लाख टन से कम होगा लेकिन यह 260 लाख टन की घरेलू आवश्यकता से अधिक होगा।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here