यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
मुंबई, 20 फरवरी (PTI) चीनी के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ा कर 31 रुपये प्रति किलोग्राम किए जाने से चीनी मिलों के परिचालन लाभ में तीन-चार प्रतितशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।
क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे मिलों को घरेलू बाजार में बिक्री से 3,300 करोड़ रुपये अतिरिक्त प्राप्त होंगे। और निर्यात कारोबार से अतिरिक्त 200 करोड़ रुपये आ सकते हैं।
सरकार ने 14 फरवरी को न्यूनतम समर्थन मूल्य में सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ चीनी के का एमएसपी 29 रुपये से बढ़ा कर 31 रुपये प्रति किलोग्राम करने की घोषणा की ।
रिपोर्ट में कहा गया है, “इससे चीनी मिलों को गन्ने के 20,000 करोड़ रुपये के बकाये को 18 प्रतिशत कम कर 16,500 करोड़ रुपये करने में मदद मिलेगी।”
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp