ऑल इंडिया मोटर ट्रान्सपोर्ट कॉंग्रेस (नई दिल्ली) और तेलंगना लॉरी असोसिएशन (हैदराबाद) के सुत्रोंने बताया है की आनेवाले २० तारिख को सुबह ६ से ‘अनिश्चित राष्ट्रव्यापी लॉरी स्ट्राइक’ होगा।
यह स्ट्राइक विविध मांगोंके लिए होगा। डीज़ल को जीएसटी लागू, देश में डीज़ल का एकही दाम, टोल प्लाजा और बैरी मुक्ती, बीमा प्रीमियम में कमी ऐसे कुछ प्रमुख मांगे इस स्ट्राइक की हैं।
केंद्र सरकार से मांगे-
डीजल पर 18% जीएसटी लागू करें।
पुरे देश में एकही दाम रहे डीज़ल का।
तीन महीने तक दामोमे बदलाव न करे ।
टोल प्लाजा और बैरी मुक्त भारत।
थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में कटौती करे ।
टीडीएस नष्ट करे, आयकर अधिनियम और ई-वे बिल अप्रासंगिक मुद्दे और अन्य मांगों की धारा 44 AE में अनुमानित आय का सुसुत्रीकरण।
TLOA की TS सरकार से मांग-
टीएस सरकार सभी मांगों को दूर करने के लिए सहमत हैं। इस सहमती को 25.6.2015 और 30.3.2017 लिखित में दिया गया।
इस स्ट्राइक का पुरे देशभर परिणाम होगा। परिवहन क्षेत्र की गंभीर समस्याओं के प्रति सरकार का उदासीन रहना आश्चर्यजनक है। जानकारोके मुताबिक ‘अनिश्चित राष्ट्रव्यापी लॉरी स्ट्राइक’ समस्याओमे बढ़ोतरी करनेवाला माना जा रहा है।