शामली: शामली चीनी मिल के अधिकारियों की ओर से 15 दिन का बकाया गन्ना भुगतान आगामी 20 जून तक किए जाने के वादे के बाद चार दिन से चल रहा किसानों का बेमियादी धरना, आमरण-अनशन शनिवार को खत्म हुआ।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, मिल प्रबंध निदेशक राहुल लाल के शामली आने पर संपूर्ण गन्ना भुगतान की कार्ययोजना बनाए जाने के आश्वासन से किसान संतुष्ट हुए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनीष चौहान, तहसीलदार सदर प्रशांत अवस्थी, डीसीओ विजय बहादुर और शामली गन्ना सहकारी समिति के सचिव मुकेश राठी व शामली चीनी मिल के यूनिट हेड सुशील चौधरी के बीच बकाया भुगतान को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई। मिल के यूनिट हेड सुशील चौधरी के आश्वासन पर किसान नेता ईश्वर सिंह, विनोद निर्वाल ने किसानों का आमरण अनशन और धरना समाप्त करने का ऐलान किया।इस अवसर पर ईश्वर सिह, प्रेम सिंह, प्रीतम सिंह कंडेला, रामकुमार, उदयवीर सिंह बनत, लांक थाबेदार राजवीर सिंह, कुंवरवीर गोहरनी, अमित बेनीवाल आदि मौजूद रहे।