नयी दिल्ली, 27 अगस्त (PTI) भारत ने ब्राजील, चीन और जर्मनी से आयातित कुछ प्रकार के आयातित इस्पात की डंपिंग की जांच शुरू की है। घरेलू कंपनी बीवाई की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है।
वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने कहा है कि गैर-कोबाल्ट स्तर के ‘हाई स्पीड स्टील’ (उच्च तापमान पर भी कठोरता बरकरार रखने वाला स्टील और इसके कारण औजार बनाने में उपयोगी) की उक्त तीन देशों से डंपिंग की गयी जिससे घरेलू कंपनियों को नुकसान पहुंचा।
ग्रेफाइट इंडिया लि. ने डीजीटीआर के समक्ष आवेदन देकर ब्राजील, चीन और जर्मनी से उत्पाद के आयात डंपिंग रोधी शुल्क लगाने का आग्रह किया था।
डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘प्रथम दृष्ट्या स्टील की डंपिंग से घरेलू उद्योग को नुकसान के साक्ष्य हैं और यह डंपिंग रोधी जांच शुरू करने को न्यायोचित ठहराता है।’’
अगर जांच में आरोप सही साबित होता है तो महानिदेशालय इन देशों से आयातित संबंधित इस्पात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश करेगा।