शामली: उत्तर प्रदेश में 2019 -20 सीजन का अब तक शत प्रतिशत बकाया भुगतान नही हुआ है। प्रदेश की मिलों के पास अब भी हजारों करोड़ रूपये बकाया है। भुगतान में देरी से किसानों का कहना है की उनकी आर्थिक स्थिति खराब हुई है। जिसके चलते अब भारतीय किसान संगठन ने गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज सहित देने, और साथ ही वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की भी मांग की है। संघठन ने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शामली जिले के गांव हिंड में आयोजित भारतीय किसान संगठन की बैठक में जिलाध्यक्ष जमील अहमद ने कहा कि, दूसरा पेराई सत्र शुरू हुए भी ढाई महीने से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन कई मिलों ने पिछले पेराई सत्र के गन्ना मूल्य का भी भुगतान किसानों को नहीं किया गया है। उन्होंने कहा की, किसानों के सब्र का बाँध अब टूट गया है, मिलों को जल्द से जल्द भुगतान करना होगा।