माले (मालदीव): केंद्र सरकार की ‘मिशन सागर’ पहल के तहत भारतीय नौसैनिक जहाज केसरी, चीनी समेत 580 टन आवश्यक खाद्य सामग्री लेकर मालदीव के माले बंदरगाह पहुँच गया हैं। कोरोना वायरस महामारी के दौरान मालदीव के लोगों को भारत की ओर से उपहार के स्वरूप यह सामग्री भेजी गई है। मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर सहित कोमोरोस और सेशेल्स ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सहायता के लिए भारत से अनुरोध किया था। ‘मिशन सागर’ के रूप में दक्षिणी हिंद महासागर के देशों में चिकित्सा सहायता दल, दवाएं और आवश्यक खाद्य पदार्थ भेज दी गई है।
आपको बता दे कोरोना के संकट के कारण भारत हर उस देश की मदद कर रहा है जिसे मदद की जरुरत है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.