भारतीय रेलवे ने अप्रैल 2023 के लिए 126.46 MT की मासिक ढुलाई दर्ज की

भारतीय रेल ने अप्रैल 2023 में 126.46 MT की मासिक माल ढुलाई दर्ज की है। अप्रैल महीने में वृद्धिशील लोडिंग अप्रैल 2022 की तुलना में 4.25 MT रही, यानी इसमें 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल में माल ढुलाई राजस्‍व 7 प्रतिशत बढ़कर 13,893 करोड़ रूपये हो गया, जबकि यह 2022 में 13,011 करोड़ रूपये था।

भारतीय रेल ने अप्रैल 2023 में 62.39 MT कोयले की लोडिंग की। अप्रैल 2022 में कोयले की लोडिंग 58.35 MT थी। भारतीय रेल ने 14.49 MT लौह अयस्‍क की लोडिंग की, सीमेंट की लोडिंग 12.60 MT, शेष अन्‍य वस्‍तुओं 9.03 MT, 6.74 MT कंटेनर्स, 5.64 मीट्रिक टन इस्‍पात, 5.11 MT खाद्यान्‍न, 4.05 MT खनिज तेल और 3.90 MT उर्वरकों की लोडिंग की।

भारतीय रेल ने ‘’हंग्री फॉर कार्गो’’ मंत्र का पालन करते हुए व्‍यापार करने में सहजता के साथ-साथ स्‍पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। इस प्रयास के फलस्‍वरूप पारंपरिक तथा गैर-पारंपरिक सामग्रियों में रेलवे में नए यातायात आ रहे हैं।

(Source: PIB)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here