भारतीय महिला बनी वर्ल्ड बैंक की CFO

अंशुला कांत को विश्व बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (MD and CFO) के रूप में नियुक्त किया गया है, यह घोषणा बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास ने की। वह बैंक की पहली महिला सीएफओ होंगी।

मलपास ने एक बयान में कहा, “अंशुला कांत को वित्त और बैंकिंग सेक्टर में 35 वर्ष का लंबा अनुभव है।” इससे पहले वो एसबीआई की डिप्टी एमडी एवं सीएफओ के पद पर कार्यरत थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, अंशुला कांत का कार्यकाल 30 सितंबर, 2020 तक है। कांत वर्ल्ड बैंक ग्रुप के फाइनेंशियल और रिस्क मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगी।

उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र में ऑनर्स की डिग्री और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here