नई दिल्ली : वाणिज्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि, चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में भारत का व्यापारिक निर्यात सालाना आधार पर 17.1 प्रतिशत बढ़कर 192 अरब डॉलर हो गया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सुब्रमण्यम ने कहा, सेवा निर्यात ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अप्रैल से जुलाई तक सेवाओं का निर्यात 95 अरब डॉलर का है और वे इस साल सभी रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर हैं।
उन्होंने कहा, चालू वित्त वर्ष में भारत का निर्यात 750 अरब डॉलर को पार करने की उम्मीद है।अच्छी बात यह है कि हमारे निर्यात में मजबूती आ रही है।सुब्रह्मण्यम ने कहा कि, वर्तमान में महंगाई एक बड़ी चिंता है। सुब्रमण्यम ने कहा, आजादी के 75वें साल में हमने 750 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है।