जकार्ता: इंडोनेशिया अपने कच्ची चीनी के आयात संबंधी नियमों को बदल सकता है। न्यूज़ एजेंसी रायटर के मुताबिक, इंडोनेशिया के ट्रेड मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशक इंद्रसारी विष्णु वर्धना ने बुधवार को कहा कि इंडोनेशिया अन्य देशों से ख़रीदी जानेवाली कच्ची चीनी की शुद्धता के स्तर को बढ़ाने के लिए अपने चीनी आयात नियमों में संशोधन कर रहा है।
इंडोनेशिया के ट्रेड मंत्रालय के मौजूदा नियमों के अनुसार, कच्ची चीनी के आयात के लिए शुद्धता का स्तर कम से कम 1,200 ICUMSA होना चाहिए। वर्धना ने कहा कि इसे कम करके 600 के स्तर पर लाया जाएगा। बता दें कि कम ICUMSA का मतलब है चीनी का ज़्यादा शुद्ध होना। वर्धना ने कहा कि फिलहाल यह तय नहीं किया गया है कि संशोधित नियमों को कब से लागू किया जाएगा।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले इंडोनेशियाई सरकार के अधिकारियों ने बताया था कि भारत के चीनी उत्पादकों ने ICUMSA 1,200 लेवल की चीनी बनाना बंद कर दिया है, जिसकी वजह से भारतीय चीनी निर्यातकों ने इंडोनेशिया से अपने चीनी आयात नियमों में संशोधन करने को कहा था।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.