औद्योगिक उत्पादन वृद्धि नवंबर में 0.5 प्रतिशत पर 17 माह के निचले स्तर पर पहुंची

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां कमजोर पड़ने से नवंबर माह में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर पिछले 17 माह के न्यूनतम स्तर 0.5 प्रतिशत पर आ गई।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार आईआईपी की वृद्धि दर नवंबर माह में विनिर्माण क्षेत्र विशेषरूप से उपभोक्ता और पूंजीगत सामान क्षेत्र का उत्पादन घटने से नीचे आई है।

एक साल पहले नवंबर, 2017 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत थी।  इससे पहले जून, 2017 में औद्योगिक उत्पादन में 0.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

सीएसओ आंकड़ों के मुताबिक इसके साथ ही अक्टूबर, 2018 की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर संशोधित होकर 8.1 प्रतिशत से बढ़कर 8.4 प्रतिशत हो गई।

चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से नवंबर अवधि में औद्योगिक उत्पादन की औसत वृद्धि दर पांच प्रतिशत रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3.2 प्रतिशत रही थी।

औद्योगिक उत्पादन में 77.63 प्रतिशत का भारांश रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन नवंबर में 0.4 प्रतिशत घटा है। एक साल पहले इसी महीने में इस क्षेत्र का उत्पादन 10.4 प्रतिशत बढ़ा था।

क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री डी के जोशी ने कहा कि आईआईपी में गिरावट मुख्यतौर पर

विनिर्माण क्षेत्र की वजह से आई, जिसमें गिरावट रही है। अक्टूबर की तुलना में बिजली क्षेत्र की वृद्धि आधी रह गई। विनिर्माण क्षेत्र के भीतर कई क्षेत्र जैसे कि पूंजीगत सामान, मध्यवर्ती और उपभोक्ता सामान क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट आई है।

जोशी ने कहा कि पिछले साल नवंबर महीने मे विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि बढ़ी थी। इसकी वजह है कि उस समय निर्यातकों के समक्ष आ रही माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित दिक्कतों को दूर किया गया था और कुछ

क्षेत्रों पर नोटबंदी का असर लगभग समाप्त हो गया था।

खनन क्षेत्र का उत्पादन नवंबर में 2.7 प्रतिशत बढ़ा, जबकि नवंबर, 2017 में क्षेत्र की वृद्धि दर 1.4 प्रतिशत रही थी।

बिजली क्षेत्र की वृद्धि दर 5.1 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले इस महीने में 3.9 प्रतिशत रही थी। वहीं पूंजीगत सामान क्षेत्र का उत्पादन नवंबर में 3.4 प्रतिशत घट गया, जबकि नवंबर 2017 में यह 3.7 प्रतिशत बढ़ा था।

टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र का उत्पादन भी 0.9 प्रतिशत घट गया। एक साल पहले समान महीने में इस क्षेत्र का उत्पादन 3.1 प्रतिशत बढ़ा था।

उपभोक्ता गैर टिकाऊ क्षेत्र का उत्पादन नवंबर में 0.6 प्रतिशत घटा, जबकि एक साल पहले समान महीने में यह 23.7 प्रतिशत बढ़ा था। उद्योगों के संदर्भ से देखा जाए तो विनिर्माण क्षेत्र के 23 उद्योग समूहों में से 10 का उत्पादन नवंबर में बढ़ा।

केयर रेटिंग्स ने कहा कि आगामी महीनों में भी औद्योगिक उत्पादन की दिशा विनिर्माण क्षेत्र से ही तय होगी। हालांकि, प्रतिकूल आधार प्रभाव की वजह से इस पर दबाव रहेगा।

प्रयोगकर्ता आधारित वर्गीकरण के अनुसार पिछले साल के नवंबर महीने की तुलना में इस साल नवंबर में प्राथमिक वस्तुओं की वृद्धि दर 3.2 प्रतिशत रही। मध्यवर्ती वस्तुओं की वृद्धि दर नकारात्मक 4.5 प्रतिशत रही। वहीं बुनियादी ढांचा-निर्माण वस्तुओं की वृद्धि दर पांच प्रतिशत रही।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here