रुड़की : उत्तराखंड में गन्ना फसल रोग की चपेट में आ गई है।किसानों ने रोगों की रोकथाम के लिए खाद और कीटनाशक का इस्तेमाल शुरू किया है। हाल में कई दिन से हुई बारिश के कारण अब फसल में पोका बोइंग रोग आना शुरू हो गया है। रोग के फैलाव से किसानों की चिंता बढ़ने लगी है।
कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी के प्रभारी डॉ. पुरुषोत्तम ने कहा की, किसानों को पोका बोइंग रोग से बचाव को लेकर क्षेत्र के किसान कॉपर ऑक्सी क्लोराइड दवाई को दो से तीन ग्राम की मात्रा में एक लीटर पानी में घोल कर उसका स्प्रे करना चाहिए।समय पर दवा के इस्तेमाल से इस रोग को रोका जा सकता है।