बरेली : चोटी भेदक कीट के प्रकोप गन्ना किसान परेशान है। इस किट पर नियंत्रण पाने के लिए गन्ना किसानों को जागरूक करने के लिए चीनी मिल अधिकारियों व कर्मचारियों ने 60 गांवों में बाइक रैली निकाली। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड की मीरगंज चीनी मिल ने शुक्रवार को गन्ने की पैदावार बढ़ाने, लागत कम करने, कीटनाशक एवं उर्वरकों को सही समय व सही विधि से उपयोग करने के लक्ष्य के साथ चोटी भेदक कीट (कनिया) नियन्त्रण अभियान की शुरुआत की। रैली के माध्यम से चोटी भेदक कीट का प्रकोप रोकने व बचाव के लिए किसानों को जागरूक किया।
चीनी मिल के उपाध्यक्ष सर्बजीत सैनी, ग्रुप के गन्ना प्रमुख एमआर खान एवं महा प्रबन्धक गन्ना ओम प्रकाश वर्मा ने रैली का शुभारंभ किया। ग्रुप के गन्ना प्रमुख एमआर खान ने कहा कि गतवर्ष चोटी भेदक कीट का प्रकोप अधिक था। जिससे गन्ने की पैदावार में 15-20 प्रतिशत कमी हुई। कीट पर नियंत्रण को मिल कृषकों को नैटजेन 150 एमएल की बोतल छूट पर दी जा रही है। बसंतकालीन गन्ना बुवाई का सीजन चल रहा है। कृषक अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें। मिल कृषकों को उन्नत प्रजाति को. 0118 व को. 15023 का बीज उपलब्ध करा रही है।