गन्‍ना किसानों की ‘मिशन 100’ के लिए पहल…

नंदूरबार : तलोदा तालुका के रांझनी सहित अन्य क्षेत्र में गन्‍ने की फसल की मजबूत वृध्दि की तस्वीर सामने आई है। प्रति एकड ‘मिशन 100’ टन के लिए गन्‍ना किसानों द्वारा की जा रही मेहनत अब रंग लाती नजर आ रही है। किसान बहुत समय से गन्‍ने की फसल का अच्छा प्रबंधन कर रहे है। नंदूरबार जिले का तलोदा तालुका गन्‍ने की सबसे ज्यादा आपूर्ति होती है, और गन्‍ना क्षेत्र में इस साल भी वृध्दि हुई है।

अपर्याप्‍त बारिश के बावजूद सिंचाई के वजह से गन्‍ना उत्पादन में बढोतरी होने की संभावना है। समय समय पर दिए उर्वरकों के कारण गन्‍ने की अच्छी पैदावार हुई है। इस बीच, मानसून की शुरूआत से पहले, किसान उर्वरक की सही मात्रा के साथ गन्‍ना फसल की सिंचाई कर रहे थे ।साथ ही, गन्‍ने के निचले हिस्से से सुखे, पीले पत्तों को हटाने से बारिश होते ही गन्‍ने की फसल को बढाने में मदद मिली है। किसानों के अनुसार, अगर कुल दो महिने तक भारी बारिश होती है, तो गन्‍ने की फसल को बहुत फायदा होगा और पैदावार लगभग प्रति एकड 100 टन होने का अनुमान है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here