गन्ना फसल का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण

मुरादाबाद:आगामी पेराई सीजन की तैयारियां और लाल सड़न के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार ने लखनऊ से एक टीम निरिक्षण के लिए भेज दी है। लखनऊ से आये अधिकारियों ने त्रिवेणी शुगर रानीनांगल परिक्षेत्र में डॉ.वीबी सिंह, अपर गन्ना आयुक्त, उप्र, हरपाल सिंह, उप गन्ना आयुक्त, मुरादाबाद, राम किशन जिला गन्ना अधिकारी, मुरादाबाद, वी.वेंकटरथनम्, उपाध्यक्ष, रानीनांगल के साथ ग्राम मौढी हजरतपुर, मिश्रीपुर, बेगमपुर, तिगरी, रानीनांगल, पीलकपुर गुमानी आदि ग्रामों का दौरा करके गन्ना फसल का निरीक्षण किया।इस दौरान को.0238 गन्ना फसल में दिखाई दे रहे लाल सड़न के लक्षण एवं उससे प्रभावी रोकथाम के लिए जानकारी ली। डॉ. वीबी सिंह ने किसानों को बताया कि,गन्ना प्रजाति को.-0238 में लाल सड़न(रेड रॉट) के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।उन्होंने किसानों से इस प्रजाति से दूर रहने की अपील की है।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार,उन्होंने लाल सड़न की रोकथाम के लिए किसानों को सलाह दी। उन्होंने कहा, जिन मूढों में यह लक्षण दिखाई दे रहा है, उसे जड़ सहित उखाड़कर नष्ट कर दें। उखाडे गए मूढ़ों के रिक्त स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर डालकर मिट्टी से ढक दें एवं लाल सड़न से रोग ग्रस्त खेत में हेक्सा टॉप (400 ग्राम 400 लीटर पानी में मिलाकर घोल बनाये) का पर्णीय छिड़काव अवश्य कराये साथ ही साथ भूमि उपचार के लिए ट्राइकोडर्मा का भी उपयोग करें।चीनी मिल परिक्षेत्र के ग्राम रानी नांगल के गन्ना

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here