शहजादपुर, हरयाणा: देश के कई राज्य में गन्ना बकाया भुगतान एक अहम् मुद्दा बना हुआ। उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्य जैसे हरयाणा में बकाया भुगतान को लेकर किसान आक्रोश में है। इसी के चलते प्रशाशन भी अब सख्ती में आ गया है।
नारायणगढ़ चीनी मिल में गन्ना पहुंचाने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। इसके प्रबंधन को किसानों के गन्ने का भुगतान समय से करने और बकाये भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं।
बिनौंदी स्थित नारायणगढ़ चीनी मिल के दौरे पर आए डीसी अशोक कुमार शर्मा ने चीनी मिल के प्रबंधन के साथ एक बैठक की और किसानों से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा की। मिल अहाते में किसानों के लिए सुविधाओं, वजन और भुगतान संबंधी अनेक समस्याओं पर शर्मा ने मिल के अधिकारियों से बातचीत करके गन्ना किसानों के बकाये राशि के भुगतान में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन के लिए आज किसानों का हित सबसे जरुरी है। इन्हें किसी तरह की तकलीफ न हो, इसका खास ध्यान रखा जाए।
डीसी के साथ हुई इस मीटिंग में मिल के मालिक राहुल आनंद के साथ एसडीएम और चीनी मिल के यूनिट प्रभारी भी उपस्थित थे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.