शामली : गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने आगामी पेराई सत्र शुरू होने से पहले चीनी मिलों को शत प्रतिशत गन्ना बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए है।
हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कलेक्ट्रेट सभागार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा की अध्यक्षता में जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने गन्ना विभाग की समीक्षा करते हुए पेराई सत्र से पहले किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जनपद में चल रहे बड़े निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
आपको बता दे, हालही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, चालू सीजन के गन्ना बकाया का शत – प्रतिशत भुगतान नया पेराई सत्र शुरू होने से पहले कर दिया जाएगा। योगी ने यह संकेत देते हुए कहा था कि, उनकी सरकार गन्ना मूल्य वृद्धि पर विचार कर रही है और जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
To receive ChiniMandi updates on WhatsApp, please click on the link below.
WhatsApp Group Link