बरेली, उत्तर प्रदेश: नया पेराई सत्र शुरू होने वाला है लेकिन अभी तक चीनी मिलों ने शतप्रतिशत भुगतान नही किया है, जिसके चलते किसान नाराज है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने सभी चीनी मिलों और गन्ना अधिकारियों की बैठक लेकर दीपावली से पहले किसानों को बकाया भुगतान के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि शासन से 14 दिन के अंदर भुगतान के निर्देश हैं। बावजूद पेराई सत्र समाप्त हुए कई महीने बीतने के बाद भी बकाया खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा जो भी मिल गन्ना भुगतान में लापरवाही बरतेगी उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.