महराजगंज, उत्तर प्रदेश: राज्य गन्ना विभाग कार्यालय दारा शुरू की गई गन्ना बकाया भुगतान मुहिम अब रंग ला रही है। प्रदेश की कई सारी मिलें अब किसानो को बकाया भुगतान कर रही है। इस कड़ी में अब आईपीएल शुगर मिल सिसवा ने 25 मार्च तक का 2.28 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान किया है, जिससे गन्ना किसानों को राहत मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लेकिन अभी भी चीन मिल पर गन्ना बकाया बाकी है, जो मिल जल्द चुकाने के प्रयास में है। जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि मिल द्वारा गन्ना किसानों को भुगतान किया जाना जारी है। जैसे जैसे चीनी बिक रही है वैसे वैसे गन्ना भुगतान चुकाना भी जारी है।
गन्ना विभाग बकाया भुगतान के लिए हर मुमकिन कदम उठा रहा है, ताकि किसानों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़ सके। मिल प्रबंधन को भी नियमित तौर पर भुगतान करने व किसानों को राहत देने का निर्देश दिया गया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Sir ji 🙏
Bajaj Hindustan barkhera bhi payment bhaut late deti hai plz.kuch ध्यान रखें