शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों में 2020 -2021 गन्ना पेराई की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। डीसीओ डा. खुशीराम भार्गव ने किसान सहकारी चीनी मिल पुवायां में रिपेयरिग एवं मरम्मत कार्य और बकाया भुगतान का जायजा लिया। उन्होंने 30 अक्टूबर तक गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि समय पर पेराई शुरू की जा सके।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधान प्रबंधक कमल रस्तोगी ने मिल हाउस, ब्यॉलिग हाउस, पावर हाउस का कार्य दिखाया। उन्होंने कहा कि, मिल का 20 प्रतिशत मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) के अनुसार, यह अनुमान है की देश में अग्रणी गन्ना उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में गन्ने का रकबा 22.92 लाख हेक्टेयर तक रह सकता है, जबकि सीजन 2109-20 सीजन में 23.21 लाख हेक्टेयर था। 2019-20 सीजन की तुलना में गन्ना क्षेत्र में लगभग 1% की मामूली कमी है। लेकिन 2020-21 में ISMA उपज में मामूली वृद्धि के साथ-साथ चीनी की रिकवरी की भी उम्मीद कर रहा है। 2020-21 सीजन में उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन लगभग 123.06 लाख टन होने का अनुमान है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.