बलरामपुर: बजाज चीनी मिल समूह के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा ने उतरौला चीनी मिल का दौरा किया। प्रबंध शर्मा ने केन यार्ड में किसानों से उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्नतशील प्रजातियों की गन्ना बुवाई करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि, उतरौला चीनी मिल में गन्ना सप्लाई कम होने से क्षमता के अनुसार पेराई नही हो पाती है। इससे मिल को घाटा हो रहा है। उन्होंने बताया कि, पिछले वर्ष का शत प्रतिशत गन्ना भुगतान कर दिया गया है। नया पेराई सत्र का भुगतान भी दिया जा रहा है। प्रबंध निदेशक ने किसानों से पेराई के लिए साफ-सुथरा गन्ना भेजने की अपील की।