चीनी मिलों के मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में 2020 – 2021 पेराई सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसके लिए मिल प्रबंधन द्वारा मिलों के मरम्मत और रखरखाव का कार्य जारी है। उप गन्ना आयुक्त अमर सिंह ने बिजनौर पहुंचकर चीनी मिलों के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस सीजन में भी गन्ने का बंपर उत्पादन होने का अनुमान है।

बुधवार को उन्होंने चीनी मिल चांदपुर के ग्राम कुलचाना में सर्वे और चांदपुर चीनी मिल के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही चीनी मिल स्योहारा के मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया।

इस सीजन चीनी मिलें उत्तर प्रदेश में देर तक चली है। साथ ही गन्ना विभाग यह सुनिश्चित कर रहे है की, चीनी मिल में पेराई कार्य शुरू होने से पहले सब काम अच्छे से हो ताकि गन्ना किसानों को कोई दिक्कत ना हो।

चीनी मिलों के मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

1 COMMENT

  1. कुछ किसानों ने फर्जी फर्द लगाकर वास्तविक छेत्र् फल से अधिक दिखा कर फर्जी बेसिक सट्टा चला रहे हैं इसलिए किसनों से तहसील से प्रामणित फर्द ली जाये जिससे फर्जी वाडा रोक जा सके और वस्तविक किसानो को लाभ mil सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here